Profile Photo

Astro-sunitaOffline

    • Profile picture of Astro-sunita

      Astro-sunita posted in the group 𝐆𝐑𝐀𝐇𝐀 𝐂𝐇𝐈𝐊𝐈𝐓𝐒𝐇𝐀

      6 hours, 34 minutes ago

      नमस्कार सर
      यह जातिका लम्बे समय से बीमार है , स्किन प्राब्लम के साथ-साथ इसे अनेक छोटी-छोटी बिमारियां हैं , 27 वर्ष से यह एक अनजान बीमारी से ग्रस्त है सुबह शोच जाने के बाद यह इतनी कमजोरी महसूस करती है की बैड से उठ नही पाती, स्वास फूलती है तथा शरीर बेजान हो जाता है , दैनिक कार्य करने में भी कठिनाई होती है , कृपया मार्गदर्शन कीजिएगा, दो साल से लाजवर्त माला पहन रखी है स्किन प्राब्लम के लिए पर ज्यादा आराम नहीं आया
      कई बार ऐसा लगता है इमोशनल ब्लोकेज है कुछ समझ नहीं आया , सभी ग्रह को अन्तिम डिसपोजिटर राहू हैं , सबके डिसपोजिटर अपने से अष्टम जा रहे , अष्टम भाव का ही जायदा प्राब्लम लगा रहा , बुध पर राहू मंगल की दृष्टि स्किन प्रोब्लम दे रही है

    user balance 54 / Points

    user badges

    Media